January 9, 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 71 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 756

456-corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को रात साढ़े नौ बजे तक कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। आज के नएमरीजों में सर्वाधिक रायपुर जिला से 25, जांजगीर -चांपा 10, बलौदाबाजार 8, रायगढ़ 5, बेमेतरा, कोरबा, गरियाबंद व महासमुंद 4-4, जशपुर 3, दुर्ग से 2. राजनांदगांव व मुंगेली से 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।  वहीं प्रदेश भर में 148 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।  अभी तक 1864 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1099 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 756 मरीज सक्रिय हैं।   

रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज प्रायमरी कॉन्टेक्ट के है।  जिनमें एक मरीज पुणे से वापस आया है।  दूसरे की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई पाई गई है।  वहीं तीसरा मरीज तिल्दा सामुदायिक केंद्र का मेडिकल स्टॉफ है।  बाकी मरीज क्वारंटाइन सेंटर से है।  इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।  गौरतलब है कि तिल्दा में मिले मरीज स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। बता दें कि मंगलवार 16 जून की रात को जिला जशपुर से 5, सूरजपुर से 2, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 1-1 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं जिला जशपुर से 10, कवर्धा से 6, कोरबा से 2 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे. प्रदेश में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। 

error: Content is protected !!