April 2, 2025

8 की मौत : डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पहुंची स्कॉर्पियो; सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ी, 8 लोगों की गई जान

up-accident-f_16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार तड़के एत्माद्दौला क्षेत्र में डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में पहुंची स्कॉर्पियो SUV सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में SUV सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोगों को गंभीर हालत में एनएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड का है।

जानकारी के अनुसार हाईवे पर यह हादसा सुबह 5.15 बजे हुआ। एत्मादपुर की ओर से आ रही SUV बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी और रांग साइड पहुंच गई। कंटेनर के ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण नाकाम रहा। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।

हादसा इतना था कि SUV बुरी तरह डैमेज हो गई। गाड़ी की बॉडी को तोड़कर करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version