April 5, 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 81 नए कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

covid

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार  रहा है। बुधवार को सूबे में 81 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही 53 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इलाज के दौरान आज एक और मरीज की मौत हो गई। रायपुर के रिटायर्ट PCCF केसी यादव की कोरोना से देर रात मौत हो गयी थी, मंगलवार की ही उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी

आज जो 81 नए मरीज मिले हैं और 53 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 623 हो गई है। इन नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 2940 हो गया है। 2303 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। जबकि अब तक 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।जो नए मरीज मिले हैं उनमें रायपुर से 31, राजनांदगांव 18, दंतेवाड़ा 8, बालोद 3, कवर्धा कोरिया से 4-4, बिलासपुर-कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार से 2, नारायणपुर, बीजापुर और मुंगेली से 1-1 शामिल हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub