March 28, 2024

छत्तीसगढ़ में मिले 82 नए कोरोना पॉजिटिव, 46 मरीज ठीक होकर घर लौटे, एक्टिव केस 735

file photo

रायपुर । छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 82 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 2000 के पास पहुंच गया है। आज 82 मरीजों में सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार से 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जांजगी-चांपा और रायपुर से 11-11 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। अच्छी बात ये भी है कि आज 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।

प्रदेश में अब तक 1202 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि प्रदेश अभी 735 पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अब तक 9 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक कोरबा से अभी सबसे ज्यादा 137 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि बलौदाबाजार से 82, जांजगीर चांपा से 83, बलरामपुर से 63, रायपुर से 93 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!