April 14, 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 92 नए कोरोना पॉजिटिव, राजधानी में 18 मामले

Image1s5v
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। सोमवार को शाम तक 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिला राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, जगदलपुर से 17, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चांपा से 5, बेमेतरा से 3, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर से 1-1  मरीज मिले हैं।  आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है।  वहीं रविवार रात को कुल 6 (कोरबा से 3, बिलासपुर से 2, रायपुर से 1) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। 

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेल्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है।  एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है।  इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेट एजेंट पगारिया कॉम्पलेक्स  में काम करने वाला ब्रोकर है।  इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। 

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 185399 (RTPCR. 176233+TrueNat-9166) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3305 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2644 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 647 मरीज सक्रिय हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version