January 4, 2025

छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 215 नए कोरोना मरीज मिले, 3 की मौत, सबसे ज्यादा 106 संक्रमित रायपुर से

corona-9

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप अब चौतरफा होता जा रहा है। रायपुर में बेहद खतरनाक तरीके से संक्रमण का विस्तार हुआ हैं। शुक्रवार शाम तक सूबे में 215 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जिसमें सबसे ज्यादा106 मरीज राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। वहीं 61 मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राजधानी के आंकड़ों ने शाशन प्रशासन की माथे पर चिंता की लकीरे खिंच दी हैं। 

इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 4976 हो गए हैं, जिनमें अब तक कुल 3512 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1440 हो गई है, जिनका प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं आज 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।आज जो नए 215 कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले हैं उनमें जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर व सरगुजा से 17-17, बालोद से 08, जांजगीर-चांपा से 07, गरियाबंद से 05, जशपुर से 04, रायगढ़ व मुंगेली से 03-03, दंतेवाड़ा से 02, बलौदाबाजार व धमतरी से 01-01 शामिल हैं।   

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!