November 15, 2024

एडवरटाइजिंग एजेंसी पर IT का छापा, MP-CG के कई शहरों में कार्रवाई जारी

रायपुर/भोपाल।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर और मध्य प्रदेश के कई जिलों में व्यापक और ASA एडवरटाइजमेंट एजेंसी के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह IT की टीम ने दी दबिश दी है. रायपुर में विज्ञापन एजेंसियों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. भोपाल, रायपुर और बिलासपुर के सभी संस्थानों पर IT ने छापा मारकर जांच शुरू कर दी है. जबलपुर, नागपुर और भोपाल से आए करीब 30 अफसरों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह से ही व्यापक एजेंसीज के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में ही तीन से चार स्थानों पर आयकर की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर, नागपुर और भोपाल से आए करीब 30 आईटी के अधिकारियों की टीम ने सभी एडवरटाइजमेंट एजेंसी के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है. 30 सदस्य आईटी अधिकारियों का दल 2 दिन पहले ही राजधानी रायपुर पहुंचकर रेड की तैयारी में जुटी थी. 


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल केटीटी नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. व्यापक इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर और दफ्तर पर लगातार आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के 10 से 12 स्थानों पर ये कार्रवाई की है. भोपाल रायपुर और बिलासपुर में कार्रवाई चल रही है. रायपुर के टाटीबंध, गुरुनानक चौक, मैग्नेटो मॉल स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है.


व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और एजेंसी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस एजेंसी को सरकारी विज्ञापनों का काम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बड़े विज्ञापन इस एजेंसी के जरिए जारी किए थे. लंबे समय से आयकर विभाग को इस एजेंसी में टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर ही कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.


राजधानी भोपाल के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कंपनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की ही है और छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के लिए भी विज्ञापन का काम कर चुकी है. राजधानी भोपाल में कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई लगातार जारी है, सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज अब तक इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक लाखों-करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.


आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने सुबह 5 बजे के लगभग व्यापक एंटरप्राइजेज के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में ही 10 से 12 स्थानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. मालवीय नगर स्थित दफ्तर के अलावा नेहरू नगर और मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित दफ्तर पर भी आईटी की टीम मौजूद है. 

error: Content is protected !!