April 7, 2025

हाथियों के बाद इंसानों तक पहुंचा कोदो का वायरस, रोटी खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

KODO
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सतना। हाल ही में मध्य प्रदेश में कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई थी। इस मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एमपी के ही सतना में कोदो की रोटी खाने से एक परिवार की जान पर बन गई। बता दें कि एमपी सरकार द्वारा एक तरफ मोटे अनाज कोदो को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोदो की रोटी खाने से परिवार की तबियत बिगड़ने से अब लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

अचानक पड़े बीमार
मामला सतना जिले के डिलौरी गांव का है, जहां कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल सतना लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। एक ही परिवार के तीन लोगों के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है।

बेहोशी की हालत में आए अस्पताल
दरअसल मध्यप्रदेश के सतना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रैगांव चौकी अंतर्गत डिलौरी गांव में कुशवाहा परिवार के तीन लोगों ने कोदो की रोटी खाई थी। खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लिहाजा उल्टी, चक्कर और शरीर में कमजोरी लगना जैसे लक्षण सामने आने के बाद सभी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल सतना लाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

तीनों का उपचार जारी
वही, सिंहपुर क्षेत्र के दिलोरी गांव में रहने वाले दयाराम कुशवाहा (58), उसकी पत्नी संखी कुशवाहा (52) और बेटी सरोज (18) को गंभीर हालत में मंगलवार को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का उपचार जारी है।

कोदो की रोटी खाने से बिगड़ी तबियत!
परिजन राजू कुशवाहा ने बताया कि आज तीनों ने सुबह 10 बजे घर पर कोदो की रोटी खाई थी। इसके बाद से उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे थे। अब उन्हें बेहोशी की हालत में सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा इलाज जारी है।

दो की हालत गंभीर
वहीं, परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि कोदो की रोटी खाने से ही तीनों की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले में अभी कुछ साफ नहीं कहा है। मां और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बेटी सरोज की हालत में सुधार है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version