April 13, 2025

अमित जोगी ने CM भूपेश के ट्वीट पर किया पलटवार: कहा- घमंडी का घमंड टूटेगा, आज ही दिख जाएगा इसका प्रमाण

bhupesh_and_amit__4
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।  अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार किया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय भूपेश बघेल जी, मेरे पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी जी न तो षड्यंत्रकारी थे और न ही उन्होंने किसी को 18 सालों तक ग़ुलाम बनाए रखा. उनके स्वर्गवास के बाद भी आप सभी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें लगातार अपमानित कर रहे हैं. मैं तो आपको माफ़ कर दूँगा लेकिन मरवाही के लोग उनके ‘कमिया’ का अपमान कभी माफ़ नहीं कर पाएँगे. इसका प्रमाण आपको आज ही दिख जाएगा.

अमित जोगी यहाँ तक ही नहीं ठहरे. उन्होंने आगे बड़े ही सख्त लहजे में कहा कि’ घमंडी का घमंड टूटेगा. सत्ता का मद फूटेगा. मरवाही की होगी जीत. जन-जन है आज अजित. ईश्वर आपको सदबुद्धि दें!. बता दें इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मेरे प्यारे मरवाही वासियों! आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये. गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version