December 23, 2024

Anant-Radhika Pre wedding : प्री वेडिंग समारोह में दिग्गज हस्तियों ने लगाए चार चांद, तस्वीरें हुईं वायरल

AMBAN

जामनगर । अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह की शुरुआत शुक्रवार (एक मार्च) की शाम को गुजरात के जामनगर में हुई। इस पार्टी में मनोरंजन जगत से लेकर क्रिकेटर, बिजनेसमैन और कई वैश्विक हस्तियों की मौजूदगी रही। सोशल मीडिया पर अब इस आयोजन की अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई सितारे पार्टी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह में दो दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। ब्लैक आउटफिट में धोनी और साक्षी की जोड़ी कमाल लग रही थी।

मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने बीती रात (एक मार्च) को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कई मशहूर गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उन्होंने अंबानी परिवार पर प्यार बरसाते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस मिनी कॉन्सर्ट के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इवेंट के बाद सिंगर ने कहा कि उन्हें भारत में बहुत अच्छा लगा और वे दोबारा यहां आना चाहती हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version