January 1, 2025

…और अब गरियाबंद के मोहेरा पुल के पास दिखा गौर का झुंड

gariya-gaur
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों या शहर के आसपास लॉकडाउन के बाद से ही वन्य प्राणियों की लगातार चहलकदमी देखी जा रही हैं।जंगली पशु वन्य क्षेत्रों से बाहर निकलकर शहर और नेशनल हाईवे के आसपास नजर आने लगे हैं।  सोमवार को 15 गौर का एक झुंड मोहेरा पुल के पास देखा गया।  राहगीर इस दुर्लभ वन्यजीवों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे।  हालांकि वन विभाग के कर्मचारी लोगों को वन्यजीव से दूर करने का प्रयास करते रहे, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक गौर ने हरदी  के जंगल में एक महिला को पटककर मार डाला था। 

उल्लेखनीय हैं की गरियाबंद जिला वनों से घिरा हुआ है।  यहां के जंगलों में वन्यजीवों की भरमार है, लेकिन ये शहर से दूर ही रहते हैं।  नेशनल हाईवे के आसपास दिन में बिल्कुल नहीं भटकते।  गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर सोमवार की सुबह राहगीर उस वक्त हैरान रह गए।  जब वन्य जीव गौर का पूरा झुंड सड़क किनारे आ गया।  कुछ गौर बरसात का जमा हुआ पानी पी रहे थे तो कुछ घास चर रहे थे। इसकी जानकारी लगते ही कई राहगीरों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया।  इसी बीच बारुका फॉरेस्ट कॉलोनी में इसकी सूचना पहुंची तो तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रूके हुए लोगों को आगे भेजा, ताकि वन्यजीव स्वच्छंद विचरण कर सके।  इस बीच गरियाबंद और राजिम की ओर से आने जाने वाले राहगीर कुछ समय रुककर इस दुर्लभ वन्यजीव को देखना चाह रहे थे। लेकिन वन अमला मौके पर पहुंचकर राहगीरों को सचेत करने लगा। 

error: Content is protected !!