December 24, 2024

…और एक बार फिर से रेलवे स्टेशन में दिखने लगी रौनक, 11 ट्रेनों का आवागमन, 2659 यात्री चढ़े और उतरे

relway

रायपुर।  विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से लगे लॉकडाउन के कारण देश में यात्रा मानो थम सी गई थी।  करीबन 6 महीने बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से एक ही दिन में 11 यात्री ट्रेनों का आवागमन हुआ।  इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में कुल 2659 यात्री ट्रेनों में चढ़े और उतरे।  1340 यात्री रायपुर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए।  वहीं दो अलग-अलग शहरों से 1299 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे।  लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रायपुर स्टेशन में गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ दुर्ग-अंबिकापुर की दोनों रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों ने सफर किया, जिससे रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी। 

लोकल यात्रियों की आवाजाही का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर 99 यात्री उतरे और 160 सवार हुए. इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी अब यात्री बढ़ गए हैं. शाम 6:30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचने वाली जनशताब्दी से 91 यात्री उतरे और 352 सवार हुए. पिछले महीने तक खाली चलने वाले दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. दिल्ली से सुबह 9:30 बजे पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 560 यात्री रायपुर उतरे। 

बता दें कि लॉकडाउन के बाद 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें रायपुर से तीन स्पेशल ट्रेनें होकर गुजर रही है. इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस रायपुर से 12 मई से चल रही है. इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सितंबर महीने में रायपुर से तीन लोकल ट्रेन प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही है. साथ ही 12 सितंबर से पूरे देश में 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई, जिसमें से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रायपुर से होकर गुजर रही है। 

error: Content is protected !!