December 26, 2024

..और जब गृहप्रवेश के समय तीन साल पहले मृत महिला सोफे पर बैठी मिली, मौत के बाद भी पत्नी को यूं रखा ‘जिंदा’

31

बेंगलुरु। तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में जिस महिला की मौत हो गई थी, उसे गृह प्रवेश के समय घर के अंदर सोफे पर बैठा देखकर आने वाले मेहमान चौंक गए। कर्नाटक के कोप्पल जिले के रहने वाले बिजनेसमैन श्रीनिवास गुप्ता का पत्नी के प्रति प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रीनिवास ने प्यार की नई मिसाल पेश की है। 

दरअसल, श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी केवीएन माधवी का पांच जुलाई, 2017 में कार दुर्घटना में निधन हो गया था, लेकिन गुप्ता ने घर में पत्नी की मूर्ति स्थापित करा भावनात्मक रूप से ‘जिंदा’ रखा है। 

श्रीनिवास गुप्ता और उनकी पत्नी माधवी ने अपने अपार्टमेंट के पास नया घर बनाने की तैयारी की थी. वह पांच जुलाई, 2017 को दर्शन के लिए तिरुपति जा रहे थे. इस दौरान कोलार के पास उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें माधवी की मौत हो गई। 

तीन साल बाद गुप्ता का नया घर बनकर तैयार हुआ. उनका परिवार कुछ दिन पहले नए घर में शिफ्ट हुआ।  गुप्ता ने गृह प्रवेश के साथ माधवी की मूर्ति भी घर में स्थापित की है।  इस मूर्ति को बेंगलुरु के मूर्तिकार श्रीधर मूर्ति ने बनाया है। 

गुप्ता का कहना है कि पहले मोम की मूर्ति बनाने का विचार था, लेकिन इसे सिलिकॉन से इम्प्लांट की गई सामग्री से बनाया गया है. मूर्ति देखकर ऐसा लगता है कि माधवी जीवित हैं। 

error: Content is protected !!