January 6, 2025

…और जब इस इलाके में अचानक फट पड़ी जमीन, ग्रामीण हुए भयभीत

27_07_2020-kk

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिंघाली गाँव के लोग आज सुबह उस समय दहशत में आ गए।  जब उन्हें गाँव से लगे खाली मैदान में अचानक ज़मीन फटी और कुंए के जैसे गहरा गढ्ढा दिखा। इसे देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।  

गाँव के बारे में जानकारी रखने वाले बुजुर्गों के मुताबिक़ जिस जगह पर जमीन धंसी हैं वहां पूर्व में नीचे कोयला खदान था, जहां से काेयला निकाला जा चुका है। इसके बाद यह जमीन खोखली हो गई थी। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि करीब 20 फीट के दायरे में कुंए की शक्ल में एक बडा गड्ढा हो गया है। इसे लेकर लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे।  इस घटना की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे। जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं। इस वजह से यहां के लोग सहम गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम करेगी, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।

error: Content is protected !!