April 3, 2025

….और जब महिला सरपंच ने धारण किया दुर्गा का रूप, अवैध शराब दुकान के मालिक को जमकर पिटा

pune
FacebookTwitterWhatsappInstagram

पुणे।  महाराष्ट्र के शिरूर तालुका के पिंजरी दुमाला गांव में एक महिला सरपंच ने शराब की वजह से गांव में फैल रही अशांति को रोकने के लिए अवैध शराब दुकान के मालिक की पिटाई कर दी।  बताया जा रहा है कि इससे समाज में असमाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा था। 

महिला सरपंच मनीषा खेडकर ने कहा कि पहले गांव में कोई विवाद नहीं था और सभी परिवार खुश थे, लेकिन जब से शराब की दुकानें खुली हैं, हमें कई परेशानियों का सामना पड़ रहा है और परिवार भी खुश नहीं हैं. इसलिए मैंने शराब की दुकान के मालिक को सबक सिखाया है.

पिंपरी दुमाला इलाके में कस्बे की दबंग महिला सरपंच मनीषा खेडकर ने कई बार पुलिस प्रशासन को इस बारे में सूचित किया।  छिटपुट सुनवाई के बाद फिर से शराब का कारोबार यहां शुरू हो जाता था. इससे परेशान होकर उसके गांव में महिला सहयोगियों के सामने झगड़ा शुरू हो गया। 

सरपंच मनीषा खेडकर ने कहा, मुझे दुर्गा का रूप धारण करना होगा, अगर भविष्य में इस तरह का अवैध कारोबार फिर से शुरू किया गया तो मैं और भी बड़ी कार्रवाई करुंगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version