December 25, 2024

आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भीषण आग, सात की मौत

vijayvada

विजयवाड़ा।  आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर की इमारत में आग लग गई. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है।  बता दें, कोविड सेंटर में करीब 40 लोगों का इलाज चल रहा था. मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। 

आग लगने के कारण केयर सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग से उठते धुएं के कारण कोरोना मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक, विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस होटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें करीब 40 लोगों का इलाज किया जा रहा था. 10 कर्मचारी मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे थे.


एंबुलेंस द्वारा अंदर फंसे लोगों को लैबदीप के रमेश अस्पताल के दूसरे केंद्र ले जाया जा रहा है. वहीं दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है. 

error: Content is protected !!