December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में 7 सितंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, कड़े निर्देशों के साथ जारी हुआ आदेश

aanganvaadi

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने का फ़ैसला लिया गया है। बता दें कि बीते 14 मार्च से प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र बंद थे। राज्य सरकार ने इस कदम के लिए कुपोषण को बड़ा कारण बताया है। अब आगामी 7 सितंबर से अभी आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों से गुलजार होने लगेंगे। 

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी इस संबंध में दिशा निर्देश विस्तृत हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यापक सावधानियाँ बरती जाएँगी।इनमें भोजन के निर्माण और वितरण का काम भी शामिल है।


आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश के पहले स्क्रीनिंग होगी और उन्हें सेनेटाईज भी कराया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र की शुरुआत के पहले बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर सहमति भी ली जाएगी।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!