December 25, 2024

एक और आईपीएस कोरोना पाॅजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

corona_virus_5688424_835x547-m

रायगढ़। रायगढ़ एसपी संतोष सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसकी जानकारी एसपी संतोष सिंह ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। संतोष सिंह ने ट्वीट करते हुये लिखा हैं कि आज मेरा कोविड टेस्त रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है। मैं ठीक हूं और कोई लक्षण नहीं है। पिछले दिनों संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से अनुराध है, आवश्यकतानुसार कोरोना टेस्ट करवा लें। सभी अपना घ्यान रखें।


बता दें इसके पहले एडीजी आरके वीज, डीआईजी ओपी पाल और महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। वहीं रायगढ़ में 2 सितंबर तक 37 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौटे थे। पांच का उपचार अभी भी जारी है। वहीं अबतक के ड्यूटी के दौरान 42 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।

error: Content is protected !!