December 22, 2024

एक और शिक्षक की कोरोना से मौत … लगातार स्कूल भी जा रहे थे

IMG_20200828_181336

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और शिक्षक के मौत की खबर है। सूबे में शिक्षक की ये तीसरी मौत है। शिक्षक का नाम विनय देशमुख बताया जा रहा है। जो दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक में व्याख्याता शिक्षक हाईस्कूल पहारा में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक शिक्षक लगातार बच्चों को पढ़ाई भी करा रहे थे, हालांकि इस मामले में अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। परिवारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से विनय देशमुख की तबीयत खराब चल रही थी। 


बताया जा रहा हैं की विनय देशमुख अपने परिवार के साथ दुर्ग के नंदनी खुदनी टाउनशिप में रहते थे। पिछले दिनों उन्हें सर्दी जुकाम हुआ था, हालांकि इसका इलाज वो घर पर ही करा रहे थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें दुर्ग के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उनमें निमोनिया के लक्षण के साथ-साथ चेस्ट व लंग्स में इंफेक्शन पाया। इलाज के दौरान ही दुर्ग जिला अस्पताल में विनय देशमुख की मौत हो गयी।


अस्पताल ने जब विनय देशमुख की कोरोना जांच करायी गयी, तो उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शिक्षक विनय देशमुख कितने बच्चों और शिक्षकों के संपर्क में आये थे। स्वास्थ्य विभाग अब विनय देशमुख के कांटेक्ट में आये लोगों की पहचान कर रही है। इधर एक और शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक बिरादरी में हड़कंप मच गया है। क्यूंकि कई जिलों में शिक्षकों की अभी भी कोरोना ड्यूटी लगाईं गई हैं। इतना ही नहीं रायपुर जिलें में तो शिक्षकों को स्कूल भी बुलाया जा रहा हैं।  बच्चे भी प्रवेश लेने सहित शैक्षणिक सामाग्री लेने के लिए लगातार स्कूल आ रहे हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!