November 24, 2024

दो लाख रुपए की रिश्वत लेते ASP गिरफ्तार, एसीबी टीम पर फायरिंग

जयपुर।  एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर जयपुर ब्यूरो और सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के एएसपी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।  साथ ही उनके साथ एक दलाल और गनमैन को भी गिरफ्तार किया गया है।  बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी अमृत लाल जीनगर मौके से फरार होना चाहते थे, लेकिन एसीबी के डीएसपी ने एएसपी को दबोच लिया। 

जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर ने पति-पत्नी के बीच चल रहे एक विवाद को सेटल करने के एवज में 2 लाख रुपए की घूस की मांग की. जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में की. शिकायत का सत्यापन करने के बाद घूसखोर एडिशनल एसपी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जयपुर से डिप्टी एसपी मांगीलाल की टीम रायसिंहनगर पहुंची। 

एसीबी टीम को सपोर्ट करने के लिए सीकर एसीबी के डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर भी रायसिंहनगर पहुंचे. जैसे ही घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर ने दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही टीम ने दलाल और एडिशनल एसपी जीनगर को दबोच लिया. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी अमृत लाल को जब एसीबी टीम अपनी गाड़ी में बैठाने लगी, उसी दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने टीम पर फायरिंग कर दी। 

एडिशनल एसपी के गनमैन द्वारा फायरिंग करने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए घूसखोर अमृत लाल जीनगर एसीबी की गाड़ी से उतरकर अपने घर के अंदर भाग गया. फायरिंग की सूचना एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन को दी गई। 

एडीजी दिनेश एमएन ने श्रीगंगानगर के आईजी और एसपी से बात कर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजने को कहा. जिसके बाद स्थानीय एसएचओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घूसखोर एडिशनल एसपी को एसीबी टीम ने घर के अंदर से पकड़कर एसीबी चौकी लेकर आई. इस पूरी कार्रवाई को डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया। 

फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है. वहीं एसीबी टीम ने पुलिस अधीक्षक के गनमैन को हिरासत में लिया है. गनमैन के द्वारा एसीबी टीम पर फायरिंग करने पर राजकीय काम में बाधा में मुकदमा दर्ज करवाएगी. दलाल करणपुर के निकटवर्ती गांव से बताया गया है। 

वहीं एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अब अमृत जीनगर के जोधपुर मकान पर पहुंची है. हाल ही में यह मकान खरीदा गया है. कार्रवाई के दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं मिला. अब एसीबी मकान को सीज करने की तैयारी में है. शहर के पॉश इलाके केशव नगर में करीब 4 माह पहले ही यह मकान खरीदा गया है. जिसकी करीब दो करोड़ कीमत बताई जा रही है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version