राम मंदिर का भूमि पूजन देखने नहीं जा पा रहे अयोध्या, यहां देखें पूरे अनुष्ठान का सीधा प्रसारण
नई दिल्ली/अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शुभ मुहर्त पर भूमि पूजन के बाद चांदी की ईंट से मंदिर की आधारशिला रखेंगे। भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सीमित मात्रा में लोग ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे। ऐसे में भक्तों के लिए भी भूमि पूजन को लेकर खास इंतजाम किया गया है ,
देश-दुनियाभर के रामभक्त अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं, निजी न्यूज़ चैनलों पर भी डीडी न्यूज को क्रेडिट देते हुए इसकी स्ट्रीमिंग होगी।
प्रसार भारती ने रविवार को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी थी। ddnews.gov.in और DD India Live पर 5 अगस्त को सुबह 6 बजे से अयोध्या में कार्यक्रमों का लगातार कवरेज शुरू हो जाएगा। मुख्य कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में होने वाले कर्यक्रम भी डीडी के अन्य चैनलों पर दिखाए जाएंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो गई है श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है।
5 अगस्त को भूमि पूजन के दौरान शिलापट का भी अनावरण होगा. साथ ही डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही महंत नृत्य गोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. इस दौरान अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल यजमान बनेंगे।