आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षा प्रभार से विवेक चौधरी को हटाया
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अनुशंसा के बाद आयुष विश्वविद्यालय ने डॉ. विवेक चौधरी को परीक्षा सम्बन्धी कार्य से भी पृथक कर दिया हैं । गौरतलब है की आयोग के चेयरमेन डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है। कुछ दिनों पहले रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ एक छात्रा ने उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने विभाग को कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी, इस पर विभाग ने कार्यवाई करते हुए पहले ही डॉ. विवेक चौधरी को निलंबित किया था।
इसके बाद नवंबर में छात्रा की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष डॉ. नायक ने आयुष विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखकर डॉ. विवेक चौधरी को परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से पृथक करने की अनुशंसा की थी। इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके चंद्राकर ने डॉ. चौधरी को परीक्षा सम्बन्धी कार्य से पृथक कर दिया।
कुलपति डॉ. चंद्राकर ने डॉ. नायक से दूरभाष पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। डॉ. नायक को डॉ. चंद्राकर ने बताया कि आयोग की अनुशंसा के बाद चिकित्सा की परीक्षा में सभी पर्यवेक्षक प्रदेश के बाहर के चिकित्सा विश्विद्यालयों से आमंत्रित किये गए हैं।
चिकित्सा महाविद्यालय की एक छात्रा ने विवेक चौधरी पर यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग से भी की थी। छात्रा की शिकायत के बाद चिकित्सा महाविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए चौधरी को चिकित्साधीक्षक पद से हटा दिया था, किन्तु वह आयुष विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रभारी पद पर यथावत बने थे।
आयोग ने कहा था कि विवेक चौधरी के परीक्षा प्रभारी पद पर बने रहने से छात्रा को प्रभावित होने की आशंका है। राज्य महिला आयोग की अनुशंसा पर आयुष विश्वविद्यालय ने विवेक चौधरी को परीक्षा प्रभारी के कार्य से भी हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकरण के चलते परीक्षा प्रभारी होते हुए डॉ. विवेक चौधरी ने पीडि़ता छात्रा की परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न कराया था, इससे छात्रा का एक शैक्षणिक सत्र का नुकसान हुआ था। इस वर्ष भी इसी डर से पीडि़ता छात्रा ने आयोग के सामने अपने समस्या रखी थी, जिस पर आयोग ने विवि से इसकी अनुशंसा की। अब जाकर चौधरी को परीक्षा प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया हैं।