December 26, 2024

बलौदाबाजार : सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

bbr

बलौदाबाजार।  छुईहा गेट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हुई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

नये साल के दिन लोग पर्यटन स्थलों में घूमने जाते हैं. आज भी सड़क में भीड़ देखी गई. कार में 6 लोग सवार थे, लेकिन हादसा होते ही पीछे बैठे 5 लोग ड्राइवर को छोड़ फरार हो गए. मालिक ही कार ड्राइव कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाटापारा के दतरेंगा निवासी बताया जा रहा है.


सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मृतक का अभी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के बारे में गाड़ी के नंबर से जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे और नए साल के मौके पर कहीं घूमने गए थे. घर वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version