December 30, 2024

CG : चिकित्सा शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय; CM साय के निर्देश पर सार्वजनिक हुई NPA लेने वाले डॉक्‍टरों की सूची

VISHNU-NPA111

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब आमजन शासकीय चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों के चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों की नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) प्राप्त करने वाली सूची को ऑनलाइन देख सकेंगे।

यह सुविधा चिकित्सा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे जनता को पारदर्शिता और जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।

यह उल्लेखनीय है कि ऐसे चिकित्सक और चिकित्सा शिक्षक, जो निजी प्रैक्टिस नहीं करते हैं। उन्हें शासन द्वारा वेतन के साथ नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) भी दिया जाता है, हालांकि एनपीए प्राप्त करने के बाद निजी प्रैक्टिस करना नियमों के विरुद्ध है और इस पर प्रतिबंध है।

स्वास्थ्य विभाग ने जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि मरीजों और आम नागरिकों को यह जानकारी आसानी से मिल सके कि किस चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाना और जनता को सटीक जानकारी मिल सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version