December 23, 2024

बीजापुर : एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली सायबो ढेर, उधर आवापल्ली में 2 माओवादी गिरफ्तार

naxal

फ़ाइल फोटो

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिलान्तर्गत  कुटरू और केतुलनार के बीच जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली सायबो ढेर हो गया है।

पुलिस ने मौके से पिस्टल, तीर बम और दैनिक उपयोग का सामान बरामद की है। एसपी कमलोचन कश्यप ने की इसकी पुष्टि की है।

वहीं दूसरी ओर बीजापुर के आवापल्ली इलाके में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में 1 महिला नक्सली भी शामिल शामिल है।

नक्सलियों से डेटोनेटर, वायर, बैटरी, कैमरा, पटाखे, स्पाइक और सामान बरामद किए गए हैं। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है। 

error: Content is protected !!