बिलासपुर : कोरोना वारियर सीपत टीआई की मौत, तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर आमने आ रही है। सीपत थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। टीआई 26 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मानसिंह राठिया को शुगर व बीपी की समस्या थी।
ग्राम नागदरहा धरमजयगढ़ निवासी 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे. 2013 में निरीक्षक बने थे. वे सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. कोरोना काल में वे लगातार सक्रिय थे. इसी दौरान संक्रमित हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना सील कर दिया गया था. थाना का सारा काम मस्तूरी थाने को सौंपा गया. इसके पहले जिले में पचपेड़ी थाना, सिविल लाइन थाना सील हो चुके हैं.बता दें कि बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1596 है. इलाज के बाद 1083 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी 503 एक्टिव केस है. जबकि कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.