March 30, 2025

​​​​​​​बिलासपुर : आधे घंटे तक खंभे में ही बेहोश फंसा रहा बिजली कर्मी; काम के दौरान लगा करंट, लोग देखते रहे…

bilapur_1615548534
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में काम करने के दौरान एक संविदा विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। वह करीब आधे घंटे तक खंभे में ही बेहोशी की हालत में फंसा रहा। इस दौरान कर्मचारी सहित अन्य लोग उसे देखते रहे। फिर विद्युत सप्लाई बंद कराकर उसे नीचे उतारा गया। कर्मचारी को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, तख्तपुर के बेलसरी की ओर विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी। इसके चलते संविदा कर्मचारी छोटेलाल रात्रे को जरेली स्थित विद्युत सब स्टेशन में उसे ठीक करने को कहा गया। छोटेलाल खंभे पर चढ़कर ठीक कर रहा था। इसी दौरान पीछे वाला तार उसके शरीर में छू गया। बताया जा रहा है कि रिटर्निंग करंट आने से छोटेलाल उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से छोटेलाल बेहोश हो गया और आधे घंटे तक वहीं फंसा रहा।

इसके बाद गुनसरी स्थित 133 केवी सप्लाई बंद कराई गई और छोटेलाल को नीचे उतारा गया। असिस्टेंट इंजीनियर शेखर सोनी ने बताया कि बेलसरी की ओर सप्लाई में कुछ खराबी थी। जिसे ठीक करने के लिए बिजली कर्मी सब स्टेशन में काम करने गए थे। रिटर्निंग करंट कैसे यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी इनवर्टर का करंट रिटर्न आया था। फिलहाल जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version