April 10, 2025

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू, कोरिया में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि, हरकत में जिला प्रशासन

maxresdefault
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है. बैकुंठपुर के कुक्कुट पालन वाले इलाकों में संक्रमण की पुष्टि के बाद एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और एक से 10 किलोमीटर की परिधि को सर्विलान्स जोन घोषित किया गया है.

कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी:एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने मंगलवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने बर्ड फ्लू से निपटने को लेकर एक्शन प्लान की जानकारी दी है. कलेक्टर ने बताया कि जिले के इंफेक्टेड जोन में पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जो इलाके सर्विलॉन्स जोन घोषित है. वहां पर चिकन और अंडे की बिक्री से जुड़े दुकानों को बंद किया गया है. चिकन और अंडे की डोर टू डोर डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है.

आगामी तीन महीने तक कोरिया के कई इलाकों को सर्विलॉन्स जोन घोषित किया गया है. इसमें बैंकुठपुर से जनकपुर तक का पूर्वी इलाका शामिल है. इसके साथ ही बैकुण्ठपुर से धौराटिकरा का क्षेत्र इसमें सम्मलित किया गया है. बैकुण्ठपुर से खुटहनपारा और दक्षिण दिशा में बैकुण्ठपुर से एमएलए नगर तक के इलाके भी सर्विलॉन्स जोन में शामिल है. इन्फेक्टेड जोन की सीमा में महोरा पुल,शंकरपुर , छड़छा बस्ती और बड़गांव का इलाका शामिल है.

कोरिया में 31 मार्च की स्थिति तक कुल 2,487 मुर्गों को मारा गया. कुल 2,448 बटेर पक्षियों को मारा गया. 9,998 नग कुक्कुट चूजों का नष्टीकरण किया गदया. इसके साथ ही 19095 कुक्कुट अंडे, 200 बटेर अंडे और 7500 किलो कुक्कुट आहार को खत्म किया गया है.

किसी भी अफवाह को फैलाने वाले लोगों से बचें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आम नागरिक आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं. इस कंट्रोल रूम का नंबर 07836-232469 है. बर्ड फ्लू को रोकने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है. जिन निजी दुकानदारों से मुर्गी,चूजे का नष्टीकरण किया गया है. उन्हें मुआवजा दिया जाएगा- चंदन त्रिपाठी कलेक्टर, कोरिया

बर्ड फ्लू को रोकने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है. इसके साथ ही सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और बिलासपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर मुर्गे मुर्गियों के परिवहन को चेक किया जाएगा.-विभा सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा, कोरिया

बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. जगह जगह पर बर्ड फ्लू को लेकर मुनादी की जा रही है. लोगों को एहतियाती कदम उठाने के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version