BJP नेता नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और नाती भी संक्रमित
जशपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साय के अलावा उनकी पत्नी और उनके 15 साल के नाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए रायपुर के एम्स रवाना कर दिया गया है. नंद कुमार साय ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की।
खबर की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि नंद कुमार साय ने 20 अगस्त को रायपुर एम्स में कोरोना जांच के लिए RT-PCR सैंपल दिया था. साय के साथ उनकी पत्नी और नाती का भी सैंपल लिया गया था. सैंपल देने के बाद वे सभी अपने गृहग्राम भगोरा लौट गए थे. पिछले पांच दिनों से वे अपने गृहग्राम भगोरा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे.
इस दौरान 25 अगस्त को उनके बॉडीगार्ड की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. वहीं नंद कुमार साय भी संक्रमित पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम भगोरा में उनके पूरे परिवार का रेपिड एंटीजन कीट से टेस्ट कराया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें इलाज के लिए जशपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा जिस पर उन्होंने रायपुर एम्स में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स भेज दिया गया है.