April 17, 2025

उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी संक्रमित, योगी सरकार के 8 मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव

brajesh-pathak_15
FacebookTwitterWhatsappInstagram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।  योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं. अब कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया था.

इससे पहले योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बीते महीने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उपेंद्र तिवारी से पहले योगी सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं. कोरोना महामारी की वजह से रविवार को यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया. वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं. 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद खुद धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर मंगलवार शाम में इसकी जानकारी साझा की.

धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version