November 29, 2024

छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल- कालेज, कैबिनेट ने लगाई मुहर

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में स्कूल कालेज खोलने को हरी झंडी मिल गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक लिया गया हैं । इस बैठक में स्कूल-कालेज खोलने के साथ-साथ बजट पर भी चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ में सोमवार 15 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। स्कूल (school) के अलावा कॉलेज भी मंगलवार से खुल जायेंगे। 

बताया जा रहा है कि स्कूल-कॉलेजों को खोलने के संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग गाइडलाइन जारी कर देगा, जिसके बाद सोमवार से स्कूल-कॉलेजों का संचालन शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री निवास में चल रही कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में आज इस बात का निर्णय लिया गया है।

 कैबिनेट की बैठक में 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों (school) को खोलने की इजाजत देने के साथ-साथ प्रदेश के कॉलेजों को भी खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहली से आठवीं तक स्कूलें अभी बंद रहेगी। दो चरण में प्रदेश के  स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में सिर्फ हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं ही शुरू होगी। 11 महीने के बाद प्रदेश के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होगी। इससे पहले मार्च महीने से ही स्कूल प्रदेश में बंद हैं। हालांकि मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन माध्यम से स्कूलों की पढ़ाई जारी हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version