CBI की छापेमारी: 1 करोड़ की घूसखोरी के आरोप में रेलवे का सीनियर ऑफिसर गिरफ्तार, 5 राज्यों में हुई कार्रवाई
नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने रविवार को 1 करोड़ रुपए के घूसखोरी के आरोप में रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस (IRES) के एक सीनियर ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि IRES 1985 बैच के अफसर महेंद्र सिंह चौहान नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर कॉरीडोर (NFR) में कॉन्ट्रैक्ट देने के एवज में यह राशि ले रहे थे। जांच एजेंसी ने चौहान से घूस की राशि भी जब्त कर ली है।
चौहान असम के मालीगांव में स्थित NFR के हेडक्वार्टर में पदस्थ हैं। सीबीआई की टीम ने मामले में दिल्ली, असम और उत्तराखंड समेत दो अन्य राज्यों के 20 शहरों में दबिश दी है।