December 26, 2024

CG – 15 IPS अधिकारियों का तबादला : लाल उमेंद बलरामपुर, अभिषेक पल्लव कवर्धा तो भावना गुप्ता होंगी बेमेतरा की एसपी, देखें पूरी लिस्ट…

phq

रायपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 15 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है. बिरनपुर हिंसा के बाद हटाए गए बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला को सूरजपुर एसपी बनाया गया. कवर्धा एसपी लाल उम्मेद सिंह बलरामपुर एसपी बनाए गए. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कवर्धा एसपी की कमान सौंपी गई है.

इसके अलावा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी एसपी रहे टीआर कोशिमा सेनानी 2री वाहिनी बनाये गए है. बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग 19 वाहिनी के सेनानी बनाये गए. अंबिकापुर एसपी भावना गुप्ता बेमेतरा एसपी बनी. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा दुर्ग एसपी बनाये गए. कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल कांकेर एसपी बने. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के एसपी बनाये गए. सुकमा एसपी सुनील शर्मा सरगुजा एसपी बने. चव्हाण किरण सुकमा एसपी बनाये गए. येदुवेल्लू अक्षय कुमार कोंडागांव एसपी बने. गौरव रामप्रवेश राय को दंतेवाड़ा एसपी बनाया गया है. रत्ना सिंह मोहला मानपुर एसपी बनी हैं.

error: Content is protected !!