December 26, 2024

CG : साल के पहले दिन मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश के 14 ज़िलों में पहुंचा Covid, देखें जिलेवार आकड़े

CG : साल के पहले दिन मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश के 14 ज़िलों में पहुंचा Covid, देखें जिलेवार आकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल 2024 के पहले दिन कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना (Corona) की बढ़ रही रफ्तार से एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है. अब तक रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें.

बता दें कि, आज पूरे प्रदेश में 3534 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें 15 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत रही. आज सबसे ज्यादा 9 कोरोना मरीज़ दुर्ग ज़िले में मिले है, इसके अलावा रायपुर में 4, कांकेर और मानपुर में एक-एक मरीज मिले है.

error: Content is protected !!