CG – 3 की मौत : जब मिक्सर मशीन में दौड़ी 11 केवी की करंट, फिर मच गई अफरा तफरी ,3 मजदूरों की गई जान
सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों के मौत की खबर है। यहां करेंट के चपेट में आकर तीन मजदूरों की जान चली गई हैं। प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक़ घटना बाराद्वार थाना इलाके के खम्हरिया गाँव की बताई जा रही है। जहाँ मिक्सर मशीन को हटाने के दौरान मशीन 11 केव्ही की तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आते ही पूरे मशीन में करंट फैल गया, जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सक्ति के खम्हरिया गाँव में सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। जहाँ लगे मिक्सर मशीन को काम में आये 5 मजदूर हटा रहे थे। उसी दौरान मशीन 11 केव्ही तार के संपर्क में आई और करेंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 3 मजदूर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी। वहीं दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिनका उपचार चांपा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।