April 14, 2025

CG : ब्रेस्ट कैंसर से रोजाना 4 महिलाओं की मौत, ICMR के मुताबिक 10 साल में बढ़े 25 प्रतिशत मामले….

breast-cancer-650_1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर से हो रही मौतें चिंताजनक है. यहां पिछले 10 सालों में ब्रेस्ट कैंसर से हो रही मौत के आंकड़े 25 से 27 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुंसंधान परिषद (ICMR) के कैंसर पंजीयन कार्यक्रम के तहत ये आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, असम, गोवा, उत्तरांचल जैसे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर से अधिक मौतें हो रही हैं. साल 2023 में ही राज्य में ब्रेस्ट कैंस से 1717 मौतें दर्ज की गई हैं, जो साल 2014 की तुलना में 359 अधिक हैं.

दरअसल, लोकसभा में कांग्रेस सांसद शफी परिम्बल के एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, प्रतापराव जाधव द्वारा आईसीएमआर के हवाले से आंकड़े पेश किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में साल 2014 में ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) से 1358 मौतें दर्ज की गईं थीं, जो साल 2023 में बढ़कर 1717 हो गई हैं. लोकसभा में साल 20214 से 2023 तक के पेश आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर साल ब्रेस्ट कैंसर से मौत के आंकड़े बढ़ते क्रम में हैं.

लोकसभा में पेश जवाब के आधार पर अगर एक वर्ष में औसतन मौत के आंकड़े निकालें तो साल 2023 में छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन चार से अधिक महिलाओं की मौत ब्रेस्ट कैंसर से हुई है, जबकि साल 2014 में हर दिन औसतन 3 से अधिक मौतें हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में देश की राजधानी दिल्ली में ब्रेस्ट कैंसर से 1457, असम में 1157, उतरांचल में 692, गोवा में 110, हिमाचल प्रदेश में 535 और जम्मू एवं कश्मीर में 732 मौतें दर्ज की गई हैं.

हालांकि ब्रेस्ट कैंसर से मौतों के मामलों में छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 11451, मध्य प्रदेश में 4634, ओडिशा में 2989, झारखंड में 2027, तेलंगाना में 3001, महाराष्ट्र में 7265 हुई है. जो छत्तीसगढ़ के तुलना में काफी ज्यादा है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version