December 27, 2024

CG : भगवान राम के ननिहाल से अयोध्या जाने के लिए 64 साधु-संत और 137 मेहमानों को मिला न्योता, कांग्रेस पूर्व विधायक भी करेंगे दर्शन

CHANDKHURI-RAM

रायपुर। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को देश का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है. इसपर देश-विदेश की निगाहें टिकी हुई है और उत्साह बढ़ाने वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया वायरल हो रही है. वहीं भगवान राम के ननिहाल से कार्यक्रम में किन-किन लोगों को न्योता दिया गया है. चलिए इसको हम बड़ा खुलासा करने जा रहे है.

भगवान राम के ननिहाल से कौन कौन जाएगा अयोध्या?

दरअसल, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. इसलिए छत्तीसगढ़ से जिन लोगों को अयोध्या जाने का न्योता मिला है. इसको जानने की चारों तरफ चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ से 200 से अधिक लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता भेजा गया है. इसमें 64 साधु संत है और 137 लोग अतिथि है. इनमे राज्य के प्रतिष्ठित लोगों का नाम शामिल है. इसमें राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके पद्म भूषण, पद्म श्री,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल हुनर से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले, पड़वानी गायक, लोक कलाकारों को भी न्योता भेजा गया है. इसके अलावा वे लोग शामिल है जो राम मंदिर निर्माण में 50 लाख रुपए से अधिक का सहयोग राशि दिए है.

कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे महंत राम सुंदर दास को भी न्योता

इसके साथ साथ राजधानी रायपुर से 27 किलोमीटर दूर कौशल्या माता के मायके कहे जाने वाले चंद्रखूरी गांव से भी लोगों को अयोध्या आने का न्योता भेजा गया है. वहीं जिन साधु संतों को न्योता मिला है. इनमे रायगढ़ के महंत रामप्रियादास महाराज, सरगुजा के स्वामी हरिकेवलदास, रायपुर शदाणी दरबार के युधिष्ठिर लाल, संत राजनांदगांव के विद्यानंद सरस्वती, पेंड्रा के परमानंदगिरी महाराज, रायपुर दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास को भी न्योता दिया गया है. ये खास नाम है क्यों की राम सुंदर दास कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके है और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल से हारे हुए है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

अगले महीने 2 हजार लोग भगवान राम का दर्शन करेंगे

इस कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 200 लोगों को न्योता भेजा गया है. सभी लोगों को विधिवत न्योता भेजा जा रहा है. वहीं इसके बाद अगले महीने 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे. इसमें 2 हजार लोगों को एक साथ अयोध्या में भगवान राम के दर्शन होंगे. खास बात ये है कि इसके लिए राम मंदिर निर्माण संस्थान की तरफ से ड्रेस कोड जैसे कई व्यवस्थाएं की गई है. निर्धारित कोड के हिसाब से हो श्रद्धालुओं भगवान राम के मंदिर में एंट्री ले सकते है.

error: Content is protected !!