December 12, 2024

CG : खतरे में तीन जिलों के 800 गांव, तीन राज्यों से टूटा संपर्क, मूसलधार बारिश का अलर्ट

RPR-WEATHER

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का पैटर्न बदला हुआ है। कई इलाकों में भीषण बारिश से बाढ़ के हालात हैं तो कई इलाकों में सूखा है। रविवार को राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश हुई। सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए थे। वहीं, दोपहर के बाद शाम को भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम तैयार हुआ है जिस कारण से बस्तर इलाके में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। इस सिस्टम का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। बस्तर संभाग में लगातार दो दिनों से हो रही भीषण बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। कई जगह पुल टूट गए हैं तो नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

बस्तर के बीजापुर जिले में अभी तक करीब 730 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मोहला मानपुर जिले में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण यहां के नदी और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आने वाले 24 घंटों में भीषण बारिश हो सकती है। कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

800 गांवों में बाढ़ का खतरा
बस्तर में लगातार बारिश से गोदावरी और इंद्रवती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जिले के करीब 800 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। भारी बारिश के कारण इन गांवों में हालत बिगड़ गए हैं। हर तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

तीन राज्यों से टूटा बस्तर का संपर्क
बस्तर का संपर्क तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से टूट गया है। एनएच 30 पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जिस कारण से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं, झापरा पुल में पानी आने के कारण बस्तर का संपर्क ओडिशा से भी कट गया है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

सरगुजा में सूखे की स्थिति
मानसून को दस्तक दिए हुए करीब डेढ़ महीने का समय हो चुका है। इसके बाद भी राज्य में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। बस्तर में जहां बाढ़ के हालात हैं वहीं, सरगुजा इलाके में अभी तक 63 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है। राज्य में अभी तक 349 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि होनी 431 मिमी चाहिए थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version