April 14, 2025

CG : पिकअप से टकराई कृषि मंत्री नेताम की कार, इनोवा के उड़े परखच्चे, सिर पर चोट, सीएम साय ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना, हेल्थ मिनिस्टर हॉस्पिटल पहुंचे

ramvichar-netam-jeora
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से होकर गुजरने वाली सिमगा -जबलपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मंत्री को इस हादसे में गंभीर चोटें आई है. जबकि उनका पीएसओ घायल है. दोनों को सिमगा से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ कृषि मंत्री की गाड़ी जेवरा के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई है. वह बेमेतरा से रायपुर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सभी लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के निकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई. जिसकी वजह से मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाडी की हालत से अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं क़ि मंत्री का काफिला भी तेज़ी से निकल रहा होगा।

जेवरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम का इनोवा वाहन पिकअप वाहन के साथ टकरा गया. मंत्री जी के हाथ में चोट आई है. वहीं वाहन में मौजूद 2 स्टाफ भी घायल हुए हैं. जिन्हें सिमगा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है: मनोज कुमार तिर्की SDOP बेमेतरा

मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की जानकारी में जुट गई है. पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है. मंत्री को तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहाँ उनका उपचार हो रहा हैं।

इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया और रामविचार नेताम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है.प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह रामकृष्ण अस्पताल में पहुंच गए हैं.

घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया गया है. बड़ी संख्या में मंत्री नेताम के समर्थक और कई मंत्री अस्पताल पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया, मंत्री की हालत खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया, हादसे के बाद मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद रायपुर रेफर किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में मंत्री रामविचार नेताम का इलाज जारी है. मंत्री खतरे से बाहर हैं. सीटी स्केन किया गया है. हाथ की कलाई के पास फैक्चर हुआ है. माथे में सूजन है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version