December 24, 2024

CG : राजधानी में ठंड से रहें सावधान!, शीतलहर का सितम, और नीचे गिरा पारा, AQI भी खराब

polution

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोग मौसम की दोहरी मार का सामना कर रहे हैं. एक ओर शीतलहर का कहर जारी है तो दूसरी ओर प्रदूषण से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. बच्चे भी सुबह सुबह स्कूल जाने में खासे परेशान हो रहे हैं। डाक्टरों ने भी लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात कही हैं।

राजधानी में मंगलवार का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) स्तर खराब दर्ज किया गया है। वर्तमान में जहरीले तत्व का स्तर 137 है। यह स्तर पिछले दिन सोमवार की तुलना में 30 अंक अधिक है। AQI विभिन्न वायु प्रदूषकों को मापता है। ये रीडिंग्स हवा में हानिकारक कणों की सांद्रता को दर्शाती हैं। मौसम और प्रदूषण के कारकों के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है? (Air Quality Index)
किसी भी शहर की वायु गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) से मापा जाता है। यह सूचकांक सरकारी एजेंसियों द्वारा बनाया जाता है। एक शहर का AQI जानने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों को देखा जाता है और उनकी मात्रा को मापा जाता है। AQI स्तर से लोगों को यह पता चलता है कि वायु प्रदूषण बढ़ रहा है या घट रहा है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि यह प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए कैसे नुकसानदायक हो सकता है। जब AQI बढ़ जाता है, तो लोगों को बाहर मास्क पहनने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version