September 20, 2024

CG : स्वतंत्रता दिवस का बंपर गिफ्ट, मजदूरों के खाते में 14 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए…

रायपुर। हमारा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. छत्तीसगढ़ में भी आजादी के पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह रायपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा राज्य के कई जिलों में स्तवंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले छत्तीसगढ़ की सरकार ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. इन मजदूरों के खातों में पैसों की बारिश करते हुए करीब 14 करोड़ 47 लाख से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए हैं. कई योजनाओं के जरिए ये रुपये मजदूरों के खाते में ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के लिए चला रही कई योजनाएं: छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना और नोनी सशक्तिकरण योजना शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नोनी बाबू शिक्षा सहायता योजना, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, आवास सहायता योजना भी छत्तीसगढ़ में चल रहा है. इन योजनाओं से मजदूर वर्गों को काफी फायदा हो रहा है.

करीब 33 हजार से ज्यादा मजदूर होंगे लाभान्वित: इस योजना से छत्तीसगढ़ के करीब 33 हजार 873 श्रमिकों एवं उनके परिजनों को सीधे फायदा पहुंचेगा. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जो 14 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. ये राशि छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने स्वीकृत की है. उसके बाद इसे मजदूरों के खातों में ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में श्रमिकों को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं के तहत कुल 33873 निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चों को योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version