April 16, 2025

CG – चंद्रकला का नया रिकार्ड : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, तालाब में की लगातार 8 घंटे तैराकी

chandrkla
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली 15 वर्षीय चंद्रकला ने 9 अप्रैल की सुबह तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह रविवार सुबह सुबह 5 बजे तालाब में उतरी और लगातार तैरने के बाद दोपहर 1 बजे बाहर आई। इसके बाद उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया।

चंद्रकला पुरई गांव की रहने वाली है। चाचा उसके कोच हैं। जनरपट ने पहले ही चंद्रकला का इंटरव्यू किया था, जिसमें उसने बताया कि वो अपने गांव के ईश्वर नाम के लड़के का लगातार 6 घंटे तक तैरने का रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए टीम 8 अप्रैल की रात को ही गांव पहुंच गई थी। अगली सुबह टीम ने एक मोटर बोट में कैमरा लगाया। इसके बाद चंद्रकला ने लगातार 8 घण्टे स्विमिंग (swimming) कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

चंद्रकला लगातार 8 घंटे तक तालाब में तैरेगी ये खबर काफी पहले से ही लोगों को पता था। इसलिए इस बच्ची के जज्बे को देखने के लिए दुर्ग जिला ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग यहां पहुंचे थे। तालाब के चारों तरफ हजारों लोगों की भीड़ थी। मीडिया भी कैमरा जमाए बैठी थी कि चंद्रकला ये खिताब ले पाएगी की नहीं, लेकिन उसने जैसा कहा वैसा कर दिखाया।

8 घंटे तक तैर कर रिकार्ड बनाने के साथ ही साथ चंद्रकला के कोच ओम कुमार ओझा ने भी सबसे कम उम्र का कोच होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ओम ओझा को यह रिकॉर्ड दिया। इस तरह एक ही समय पर दो-दो रिकॉर्ड पुरई गांव में बने।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version