November 14, 2024

CG – चौसिंगा हिरण : नेशनल पार्क में पहली बार दिखा दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव , जानें कहां आई खुशी की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र नेशनल पार्क कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव देखे जाने से वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी का माहौल है, नेशनल पार्क के भीतर लगाए गए ट्रैप कैमरे में दुर्लभ वन्यजीव चौसिंगा हिरण की फोटो कैद हुई है. इस कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में चौसिंगा को देखा गया है, दरअसल चौसिंगा चार सिंग वाला स्तनपाई जीव हिरण है, जो मूल रूप से भारत और नेपाल में पाया जाता है.

छत्तीसगढ़ में पहली बार चौसिंगा हिरण को देखा गया है,जिसके बाद से नेशनल पार्क प्रबंधन और कर्मचारियों के साथ छत्तीसगढ़ वन विभाग में भी काफी खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि पार्क प्रबंधन ने हिरणों के बफर जोन में ट्रैप कैमरा लगाकर रखा है और शनिवार को इस कैमरे में चौसिंगा की फोटो कैद हुई है, अब पार्क प्रबंधन इस बात का भी पता लगा रहा है कि चौसिंगा की संख्या एक या एक से ज्यादा है.

कांगेर वैली नेशनल पार्क के डायरेक्टर गणवीर धम्मशील ने बताया कि नेशनल पार्क के अंदर बफर जोन में लगाए गए ट्रैप कैमरे में एक चौसिंगा की तस्वीर कैद हुई है ,चौसिंगा को अंग्रेजी में फोर हॉर्नड एंटीलोप कहा जाता है, जो प्रायः भारत और नेपाल में पाए जाने वाला हिरण होता है, इस परिवार के अन्य सदस्यों में दो सींग होते हैं जबकि इसके 4 सींग होते हैं, यह सुनहरे हल्के लाल रंग और भूरे रंग के होते हैं.

इसकी ऊंचाई 22 से 25 इंच और अधिकतम 22 किलो का वजनी वन्यजीव होता है, इसके एक जोड़ी सींग दोनों कान के बीच में, जबकि दूसरे जोड़ी सींग आगे की ओर होते हैं, पीछे वाले सींग आगे की अपेक्षा बड़े होते हैं. यह मुख्य रूप से घास, शाक, छोटी झाड़ियों के पत्ते, फूल और फल खाते हैं. वयस्क मादा चौसिंघा एक बार मे एक या दो बच्चों को जन्म देती है. पार्क के डायरेक्टर ने बताया कि ये काफी खुशी की बात है कि इसे छत्तीसगढ़ में पहली बार कांगेर वैली नेशनल पार्क में देखा गया है, वही अब पता लगाया जा रहा है कि इसकी संख्या एक है या एक से अधिक है.

गौरतलब है कि हजारों हेक्टेयर में फैले कांगेर वैली नेशनल पार्क में इससे पहले भी दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों को देखा गया है, जो केवल देश में इसी नेशनल पार्क में ही देखने को मिले हैं. जिसमें दुर्लभ प्रजाति की गिलहरी, दुर्लभ प्रजाति के सांप और चमगादड़ के साथ ही अब दुर्लभ प्रजाति के चौसिंगा को भी यहां देखा गया है. फिलहाल पार्क के प्रबंधन का कहना है कि इन दुर्लभ प्रजातियों के जीवो के संरक्षण और संवर्धन के लिए वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की ओर से लगातार काम किया जा रहा है.

error: Content is protected !!