December 26, 2024

CG – कांग्रेस का बूथ चलो अभियान : 10 हजार नेताओं के साथ चुनावी रण में उतरी कांग्रेस, रोड मैप के साथ जनता के बीच जाएंगे कार्यकर्ता

congress gheraav

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई हैं। उसका संगठन स्तर पर कैंपेन भी तेज हो गया है. 12 दिन के भीतर कांग्रेस ने राज्य के पांचों संभाग में सम्मेलन किया है. पार्टी पदाधिकारियों को कैसे चुनाव जीतना है इसकी टिप्स दिए गए है. इसके बाद अब विधानसभा वार चुनावी तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. 90 विधानसभा(Vidhansabha) क्षेत्र में कांग्रेस(Congress) का कल से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा. इसके बाद बूथ चलो अभियान भी शुरू किया जाएगा जिसमे 10 हजार से ज्यादा नेता ग्राउंड पर उतरेंगे।

दरअसल बुधवार को राजधानी रायपुर(Raipur) में कृषि मंत्री के बंगले में कांग्रेस दिग्गज नेताओं की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में संभागीय सम्मेलन की समीक्षा और अब विधानसभा वार प्रोग्राम करने का फैसला किया गया है. इस बैठक में प्रभारी कुमारी सैलजा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel), पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव(TS Singh deo) समेत अन्य बड़े नेता बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि कांग्रेस ने 5 पांचों संभाग में संभागीय सम्मेलन पूरा कर लिया आने वाले दिनों में रोड मैप कैसा हो कैसे काम करना है. उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई है.अब हम लोग विधानसभा स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम करने वाले है. इसमें कमेटियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम, संकल्प शिविर,इसी महीने बूथ चलो अभियान शुरू होगा. हमारे 10 हजार नेता सभी बूथों में जाएंगे. बूथ की समीक्षा की जाएगी और आने वाले दिनों में रोड मैप के साथ जनता के बीच में जाएगा।

बैठक में लिए फैसला का असर भी अब दिखने लगा है. कांग्रेस ने विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) के विधानसभा क्षेत्र पाटन(Patan) से शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए कांग्रेस कमेटी की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कांग्रेस ने बताया है कि बूथ प्रबंधन के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम पाटन विधानसभा क्षेत्र में 16 जून को आयोजित की जाएगी. इसमें विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यक्रम शामिल होंगे.इसी तरह प्रशिक्षण शिविर का दूसरा सत्र 17 जून सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर में आयोजित होगा.18 जून को रामपुर, लोरमी, मुंगेली, कोटा, बिल्हा, बेलतरा और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में और 19 जून को अकलतरा, जांजगीर-चांपा, जैजेपुर, पामगढ़, बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसी साल के अंत में होगा विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि इस साल के अंत में यानी नवंबर – दिसंबर में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election 2023) होने वाले है. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी जुट गई है. कांग्रेस के साथ बीजेपी(BJP) भी बड़े स्तर में कैंपेन कर रही है. लगातार विधानसभा का दौरा किया जा रहा है. उधर आम आदमी पार्टी(Aam aadmi party)भी संगठन मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चल रही है. यानी कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ चुनावी कैंपेन जोर पकड़ते नजर आ रही है।

error: Content is protected !!