November 16, 2024

CG – कोरोना : 15 नये संक्रमित मिले, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 64

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार गति पकड़ती जा रही है। गुरुवार को फिर से छत्तीसगढ़ में 15 नये कोरोना संक्रमित मिले। पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस दोगुने हो गये हैं। छत्तीसगढ़ में अभी कुल एक्टिव केस 64 हैं। रायपुर की स्थिति ज्यादा चिंताजनक दिख रही है। रायपुर में लगातार दूसरे दिन आज सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले। 15 नये मरीज की तुलना में आज 2 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

सूबे में मिले 15 नये मरीजों में से रायपुर में अकेले 9 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 और बिलासपुर-धमतरी में 1-1 कोरोना के केस सामने आये हैं। रायपुर में मौजूदा वक्त में 31 एक्टिव मरीज हो गये हैं। वहीं दुर्ग में 13 और बिलासपुर में 10 कोरोना के एक्टिव केस मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में अभी पॉजेटिविटी रेट 2.18 हैं। आज कुल 688 सैंपल में से 15 नये मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि सिर्फ 5 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले हैं। 19 जिलों में अभी कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। 24 मार्च को प्रदेश में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 18 थी, जो 30 मार्च को बढ़कर 64 पहुंच गयी।

error: Content is protected !!