November 7, 2024

CG : तेजी से पैर पसार रहा कोरोना; अर्ध सैनिक बल के दो जवान कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप, इस जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज…

file photo

रायपुर/ जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश भर में मंगलवार को 5 एक्टिव केस मिले थे वहीं बुधवार को फिर से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें रायपुर से एक, रायगढ़ से 2 और बस्तर से 2 मरीज मिले हैं. अब तक मिले मरीजों को मिलाकर प्रदेश में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 27 दिसंबर को कोरोना के 3346 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत रही. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 19 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग जिले में है, यहां 7 सक्रीय मरीज हैं. उसके बाद रायपुर में 6 एक्टिव केस हैं.

कोरोना एक बार फिर तेजी से अपना पैर पसार रहा है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले में अब रफ्तार पकड़ ली है। ऐसा ही ठीक एक मामला बस्तर से सामने आया है जहां बस्तर में भी दो मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों ही अर्ध सैनिक बल के जवान है। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जानकारी फिलहाल साजा नहीं की है कि यह दोनों ही टूर से वापस आए थे। प्राथमिक जांच में दक्षिण भारत से लौटे पर एक जवान कोविड पॉजिटिव मिला इसके बाद उसके साथी जवानों का भी परीक्षण किया गया जिसमें दो लोग पॉजिटिव मिले हैं।

फिलहाल इन्हें क्वारंटाइन किया गया है और दोनों के ही सैंपल एम्स में जांच के लिए भेजे गए हैं जिससे यह पता चल सके कि कोविड के कौन से वेरिएंट से यह दोनों जवान संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले विदेश से आए नागरिक भी एक अस्पताल में मौत हो चुकी थी। वहीं इस बीच भी इक्का दुक्का मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए, लेकिन इनमें नए वेरिएंट की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों ही जवान फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है पर नई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर सतर्कता बरत रहा है।

देखिए जिलेवार आंकड़े-

error: Content is protected !!