December 23, 2024

CG : राजधानी में दो करोड़ 77 लाख का माल जब्त, 355 किलो चांदी के साथ 3 युवक गिरफ्तार

rpr-sdf

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. आज सदर बाजार में एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कार से 355 किलो चांदी जब्त कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.

सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. जब्त चांदी की कीमत दो करोड़ 77 लाख 89 हजार 7 सौ रुपए बताया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी युवक जेवर के संबंध में कुछ नहीं बता पाए, जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 354 किलो चांदी जब्त किया है.

थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 को चेक करने रोकवाया गया. वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम संजय अग्रवाल, नाहर सिंह एवं रामकुमार सिंह निवासी आगरा उत्तरप्रदेश का होना बताया. टीम के सदस्यों ने वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग बैग एवं बोरी में चांदी के जेवरात रखा होना पाया. जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर युवकों ने पुष्टिकारक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. इस पर तीनों के पास रखे कुल 355 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग दो करोड़ सतहत्तर लाख रुपए को जब्त कर न्यायालय को सूचना दी जा रही है.

ये हैं आरोपियों के नाम
संजय अग्रवाल पिता स्व. सूरज अग्रवाल उम्र 52 साल, निवासी सीताराम कॉलोनी बलकेश्वरा थाना न्यू आगरा उत्तर प्रदेश.
नाहर सिंह पिता टूण्डा राम ठाकुर उम्र 47 साल, निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश
रामकुमार सिंह पिता शिवलाल सिंह उम्र 32 साल, निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश.

error: Content is protected !!
Exit mobile version