December 19, 2024

CG : लोको पायलट की मौत; 2 मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे; इस रेल मार्ग पर आवाजाही ठप

BSP

बिलासपुर/शहडोल। बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. मध्य प्रदेश के शहडोल में आज सुबह सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. जिसमें ट्रेन के एक लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे लोको पायलट सहित 5 अन्य घायल हो गए हैं.घटना की सूचना मिलते ही रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद से बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।

ये हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. हादसे के बाद से बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है. जानकारी के मुतबाकि घटना सुबह 7:15 की है।

error: Content is protected !!