CG : नौकरी और मुआवजे को लेकर ग्रामिणों का प्रदर्शन, एसईसीएल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
रायपुर। नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस विधायक खेलसाय सिंह और जिला उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के नेतृत्व में आमगांव कोयला खदान की गेट के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों के धरने के कारण पूरे दिन कोल परिवहन बाधित रहा। जिससे एसईसीएल को करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दरअसल, एसईसीएल बिश्रामपुर के अंतर्गत आमगांव में कोयला खदान 2017 में खोला गया था। खदान को खोलने के लिए बड़े स्तर पर ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। जमीन के अधिग्रहण के बाद नियम के अनुसार ग्रामीणों को मुआवजा के साथ नौकरी भी SECL प्रबंधन को देना था।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक उनको न तो नौकरी मिली है और न ही पूरी तरह से मुआवजा मिल सका है। इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों ने SECL प्रबंधन से बात की, लेकिन हर बार आश्वासन देकर मामले को प्रबंधन शांत कर देता था। कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी जब एसईसीएल ने मुआवजा और नौकरी को लेकर कोई पहल नहीं की तो, ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीण कांग्रेस विधायक खेलसाय सिंह और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़ों के नेतृत्व में खदान के गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।