November 6, 2024

CG : छाया घना कोहरा, ठंड बढ़ते ही अलाव का सहारा लेते दिखे लोग, प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बदले मौसम के कारण ठंड बढ़ गई है. प्रदेश में छाए रहे बादल के साथ मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई है. ठंड बढ़ते ही लोग अलाव जलाना शुरू कर दिए है. वहीं आज सुबह घने कोहरे छाए दिखाई दिए. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहनों से मार्गों में आने-जाने वालों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के ऊपर 3.1 किलोमीटर से ऊपरी क्षोभमंडल तक एक अक्ष (axis) के रूप में स्थित है, इसके प्रभाव से एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान और उससे लगे पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

जशपुर जिले के पंडरापाठ, छिछली, रौनी क्षेत्र में सुबह घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है. वहीं देर रात से पहाड़ी क्षेत्रों सहित सन्ना मार्ग पर कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.

बिलासपुर जिले में मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है और रात को घना कोहरा छाया रहा. वहीं बढ़ी ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version